समाचार ब्यूरो
18/07/2023  :  22: 30 HH:MM
यूरोप दौरे पर भारत की लगातार दूसरी हार
Total View  1759

वीसबेडन- भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को यहां मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेले गये एकतरफा मुकाबले में 1-4 से हार गयी।

युवा वैष्णवी विट्टल फाल्के (29वां मिनट) ने भारत का एकमात्र गोल किया। नाइके लोरेंज (छठा, 59वां मिनट) और जेटे फ्लेशुट्ज़ (14वां, 43वां मिनट) ने दो-दो गोल करते हुए जर्मनी को जीत दिलाई। यह यूरोप दौरे पर भारत की लगातार दूसरी शिकस्त हैजबकि अपने अभियान के शुरुआती मैच में उसे चीन के हाथों 2-3 की हार मिली थी।

मेजबान टीम ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और भारत को पहले मिनट से ही बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले क्वार्टर में भारत की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाते हुए लगातार दो गोल किये। जर्मनी का पहला गोल नाइके लोरेंज ने पेनल्टी कॉर्नर पर कियाजबकि दूसरा गोल जेटे ने पेनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से किया। भारत ने 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर अर्जित कर मुकाबले में वापसी की कोशिश कीलेकिन इस मौके को भुनाया नहीं जा सका।

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम अच्छे खेल की मदद से शुरुआती झटके से उभरी। उन्होंने जर्मनी को इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं करने दिया जबकि वैष्णवी ने 29वें मिनट में गेंद को नेट में पहुंचाकर भारत का खाता खोला।

हाफ टाइम से ठीक पहले अपनी बढ़त कम होने के बाद जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर में भारतीय रक्षापंक्ति की परीक्षा लेने का निर्णय लिया। भारत ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन 43वें मिनट में जर्मनी ने बहुमूल्य पेनल्टी कॉर्नर अर्जित कर लिया। जेटे ने इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में कोई चूक नहीं की।

भारतीय टीम ने आखिरी क्वार्टर में कई कोशिशें कीं लेकिन जर्मनी का रक्षण उनके लिये अभेद्य साबित हुआ। दूसरी ओरनाइके ने मैच खत्म होने से एक मिनट पहले गोल दागकर जर्मनी को 4-1 की जीत दिलाई।

भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को जर्मनी से ही होगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6167228
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज