समाचार ब्यूरो
09/03/2022  :  13:45 HH:MM
र्वी दिल्ली, प्रीत विहार में भी सब डिवीजन प्रीत विहार में विभिन्न पांच जगहों से लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। एसीपी शिप्रा गिरी, एसएचओ प्रीत विहार हीरा लाल, रजत सेठ, विकास गुप्ता और साथी एक विश्वास संस्था की अध्यक्ष रेनू रस्तोगी भी v3s मॉल,निर्माण विहार से इस कार्यक्रम से जुड़े। महिला सुरक्षा को लेकर रेनू रस्तोगी ने भी पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना जी से सवाल जवाब किए और दिल्ली पुलिस द्वारा पिंक बूथ खोले जाने की कड़ी में सब ने मिलकर मॉल के बाहर पिंक बूथ का उदघाट्न किया। महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और महिलाओं का मनोबल बढ़ाने का दिल्ली पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास और कदम।
Total View  1738


उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार व मंगलवार को तेल की कीमतों की वृद्धि की अपवाहों पर पेट्रोल पंपों पर लगी लोगों की भीड़ दिखाई दी। जिले में कुल 142 पेट्रोल पंप हैं। जिन पर मंगलवार को डीजल व पेट्रोल भरवाने के लिए वाहन मालिकों काफी भीड़ दिखाई दी। यूक्रेन संकट के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि कभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर तेल कीमतों की वृद्धि की अपवाहों को ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक पर हुई पोस्ट ने पूरी कर दी। बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों की टंकी भरवाने पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। मवाना नगर क्षेत्र में आठ पेट्रोल पंप हैं सभी पर तेल लेने वाले वाहनों की लाइन लगी हुई है। भीड़ के कारण हाईवे स्थित एक पम्प पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने लाइन लगाकर व्यवस्था बनाई।कार केयर सेंटर, दिल्ली रोड मेरठ के पेट्रोल पंप मालिक अजय शर्मा ने बताया कि हमारे पंप पर आम दिनों में प्रतिदिन 2800 से तीन हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री होती थी, लेकिन सोमवार व मंगलवार को पेट्रोल की बिक्री चार हजार लीटर पर पहुंच गई।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3098340
 
     
Related Links :-