समाचार ब्यूरो
20/03/2022  :  17:59 HH:MM
सात वर्षीय बच्चे की वाइक के ठोकर से घटना स्थल पर मौत
Total View  1743


एन एच 77 के बेला गांव में  शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार वाइक सवार ने एक बच्चे को ठोकर मारकर भाग निकला ।  ठोकर से बुरी तरह जख्मी बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृतक बच्चे की पहचान गांव के ही रहमत सेख के 7 वर्षीय पुत्र दानिश के रुप मे की गई है । सूचना पर सोनबरसा व भुतही पुलिस ने पहुंचकर शव को लेकर सीतामढ़ी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । प्रत्यदर्शियों के अनुसार दानिश सड़क के किनारे जा रहा था। उसी बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार  वाइक सवार अपने वाइक को सड़क पर नागिन डांस करते हुए  दानिश को ठोकर मार दी जिससे दानिश फुटबॉल की तरह उड़ गया । ठोकर इतनी जबरदस्त थी वाइक के आगे का नम्बर टूट गया और भागने में सफल रहा । सड़क के किनारे खड़े ग्रामीण दौड़े  और  लोगो ने दानिश के स्वजनों को सूचना दी। जख्मी दानिश खून से लतपथ था एवं दानिश ने दम तोड़ दिया ।  सूचना पर बीडीओ , सोनबरसा व भुतही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । वही ग्रामीणों ने  घटना स्थल पर गिरे  वाइक का नंबर प्लेट  पुलिस को सौपा । उधर घटना को लेकर दानिश के परिवार में कोहराम मचा हुआ । अपने बच्चे की मौत पर मां रौशन खातून का रो रो  कर बुरा हाल है । बार बेहोश हो जाती है । दानिश के पिता विदेश में मजदूरी करते है । दानिश तीन भाई बहन में दूसरे नंबर पर था । पुलिस को सौंपी गई वाइक नंबर के आधार जांच के दौरान वाइक नंबर बी आर 30 ए डी / 69 17 शुभम कुमार चौबे पिता शिवम  चौबे के नाम  पर रजिस्टर्ड है । फिलहाल स्वजनों ने बताया कि वाइक नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6380766
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित