समाचार ब्यूरो
07/06/2023  :  19: 54 HH:MM
विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़कर हुई 4.65 अरब रुपये
Total View  1750


लंदन- ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम आयोजन विंबलडन की पुरस्कार राशि में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है, जिसके बाद कुल पुरस्कार राशि 4.47 करोड़ पाउंड (4.65 अरब रुपये) हो जायेगी।

क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पुरुष और महिला एकल विजेताओं को 23.5 लाख रुपये दिये जायेंगे, जबकि उपविजेता को 11.75 लाख की इनामी राशि दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण 2021 में विजेताओं के लिये पुरस्कार राशि घटाकर 17 लाख पाउंड कर दी गयी थी, जिसे पिछले साल बढ़ाकर दो मिलियन पाउंड किया गया था।आयोजकों ने एक बयान में कहा, "अर्हता प्रतियोगिता पुरस्कार राशि कोष में पिछले वर्ष की तुलना में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मुख्य ड्रा एकल खिलाड़ियों को पहले दौर में हारने पर 55,000 पाउंड प्राप्त होंगे, जो 2022 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।"
पुरुष और महिला युगल के लिये पुरस्कार राशि में पिछले साल से 10.7 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जबकि व्हीलचेयर और क्वाड व्हीलचेयर एकल और युगल स्पर्धाओं के लिये पुरस्कार राशि में लगभग 20 प्रतिशत का इज़ाफ़ा किया गया है।
ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने कहा, "इस साल चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों को रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की पेशकश करते हुए हमें खुशी हो रही है। इसके साथ हमारी महत्वाकांक्षा एकल चैंपियन और उपविजेता पुरस्कार राशि को 2019 में महामारी से पहले के स्तर पर लौटाना है, साथ ही, आयोजन के शुरुआती दौर में खिलाड़ियों के लिये योग्य समर्थन प्रदान करना है।"






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8421071
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज